Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) क्या है| 2-DG किसने बनायी है| 2-DG कैसे काम करती है| 2-DG कब मिलेगी| 2-DG का क्लिनिकल ट्रायल कब हुये क्या परिणाम आया

2-DG ( 2- डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज ) क्या है, 2-DG किसने बनायी है, 2-DG कैसे काम करती है, 2-DG कब मिलेगी, 2-DG का क्लिनिकल ट्रायल आदि सभी प्र...

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) क्या है, 2-DG किसने बनायी है, 2-DG कैसे काम करती है, 2-DG कब मिलेगी, 2-DG का क्लिनिकल ट्रायल आदि सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिलेगा

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा को कब मान्यता मिली और इसे कब लांच किया गया ?
2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा को किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा कैसे काम करती है ?
2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा के क्लिनिकल ट्रायल कब हुये और क्या परिणाम आया ?
2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा की उपलब्धता कब तक होगी और इसका मूल्य कितना है ?

 

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा को कब मान्यता मिली और इसे कब लांच किया गया ?

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज), मेडिसिन वर्तमान में काफी चर्चा में आ गई है, जब रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी द्वारा 17 मई को इसका पहला बैच औपचारिक रूप से रिलीज किया गया इस दवा के पाउचों से भरा एक-एक डिब्बा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कांत को भी सौंपा गया।

इस दवा के और डिब्बे देशभर के विभिन्न अस्पतालों को आपातकालीन उपयोग के लिए सौंपे जायेंगे। यह दवा 1 मई 2021 को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा आपातकालीन प्रयोग के लिए सहायक दवा के रूप में मध्यम से गंभीर कोविड-19 रोगियों के लिए मान्य की गई

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “2-डीजी दवा इस चुनौतीपूर्ण समय में आशा की एक नई किरण है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह दवा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में देश की मदद करने के लिए इस दवा का विकास और उत्पादन सार्वजनिक-निजी क्षेत्र की साझेदारी का एक शानदार उदाहरण है ।

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा को किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS), जोकि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDOकी एक प्रयोगशाला हैद्वारा डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (DRL), हैदराबाद के साथ मिलकर कोविड19 - प्रतिरोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजीको विकसित किया गया है।

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा कैसे काम करती है ?

यह दवा कोविड-19 पेशेंट की ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है, और मरीज की रिकवरी तेज करती है वायरस को वृद्धि (अपनी संख्या बढाने ) के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है, जिसके लिये ग्लूकोस आवश्यक होता है, ताकि वह अपना संश्लेषण तेजी से करते हुए अपनी प्रतियाँ बना सके यह दवा वायरस से संक्रमित कोशिकाओं के चारों ओर एकत्र हो जाती हैं, और वायरस इससे अपनी ग्लूकोस की आवश्यकता पूरा करने का प्रयास करता है, परंतु इससे वायरस को ऊर्जा नहीं मिल पाती, जिससे उसका संश्लेषण प्रभावित हो जाता है, और उसके वृद्धि धीमी हो जाती है

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा के क्लिनिकल ट्रायल कब हुये और क्या परिणाम आया ?

यह दवा कोविड-19 मरीजों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है इस संबंध में विभिन्न क्लिनिकल ट्रायल किए गए हैं, और यह पाया गया है कि, कोविड-19 भाइयों के लिए दवा सुरक्षित है, और मरीजों में रिकवरी को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल अप्रैल 2020 में शुरू हुआ था, और यह पाया गया कि यह मॉलिक्यूल कोविड-19 के वायरस SORS CoV-2 की वृद्धि को रोक देता है

मई 2020 में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और डीसीजीआई में इसके फेस-2 के क्लिनिकल ट्रायल को परमिशन दी गई, मई 2020 से अक्टूबर 2020 तक इसके फेस टू ट्रायल कोविड-19 के 110 मरीजों के ऊपर किए गए

इसके तीसरे चरण का ट्रायल नवंबर 2020 से दिसंबर 2020 में किया गया, और कोविड-19 के 220 मरीज, जो कि विभिन्न राज्यों में 27 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थे, पर क्लिनिकल ट्रायल किया गया

इस टेस्ट के परिणाम उत्साहजनक रहे, रोगी को सामान्य होने में लगने वाले औसत समय में ढाई दिन (2.5 Days) की कमी हुई इसके साथ ही 42 से 31% मरीजों को दवा लेने के 3 दिनों के बाद ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ी, और ऐसा ही परिणाम 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में भी देखा गया 

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा की उपलब्धता कब तक होगी और इसका मूल्य कितना है ?

2-DG (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) का उत्पादन आसानी से बड़ी मात्रा में किया जा सकता है, यह दवा पाउच में पाउडर के रूप में उपलब्ध है, जिसे पानी में घोलकर मरीज को पिलाया जा सकता हैं

इस दवा के जून में वाणिज्यिक रूप से लॉन्च की उम्मीद है, इसकी अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी, इसके मूल्य पर अभी कोई जानकारी नहीं है, इसे सुलभ और वहनीय बनाने की दृष्टि से कीमत निर्धारित की जायेगी

विशेष- उपर दी गई सभी जानकारी 2-DG ( 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज ) दवा के संबंध में आप की सामान्य जानकारी बढ़ाने के लिए हैं, यह कोई विशेषज्ञ सलाह नहीं है।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बाक्स में जरूर बताएंजिससे आर्टिकल में सुधार कर, इसे और उपयोगी बनाया जा सकेआर्टिकल  को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ....🙏

 

 


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.